Shiva Sati Murti Temple

Wednesday open from 05:00 AM to 10:00 PM

W4CW+Q9H, Daksha Mandir Rd, Brahm Vihar Colony, Kankhal, Haridwar, Uttarakhand 249408, India
About

Shiva Sati Murti Temple is a place of worship located in Haridwar, Uttarakhand. The average rating of this place is 4.80 out of 5 stars based on 9 reviews. The street address of this place is W4CW+Q9H, Daksha Mandir Rd, Brahm Vihar Colony, Kankhal, Haridwar, Uttarakhand 249408, India. It is about 1.97 kilometers away from the Haridwar Junction railway station.

Photos
FAQs
Where is Shiva Sati Murti Temple located?
Shiva Sati Murti Temple is located at W4CW+Q9H, Daksha Mandir Rd, Brahm Vihar Colony, Kankhal, Haridwar, Uttarakhand 249408, India.
What is the off day for Shiva Sati Murti Temple?
Shiva Sati Murti Temple is 7 days open between 05:00 AM to 10:00 PM.
What is the nearest railway station from Shiva Sati Murti Temple?
Haridwar Junction railway station is the nearest railway station to Shiva Sati Murti Temple. It is nearly 1.97 kilometers away from it.
What people say about Shiva Sati Murti Temple

Haridwar Temple Uttarakhand 60 months ago

शिव जी का ससुराल कनखल हरिद्धार उत्तराखण्ड
एक समय की बात है प्रयाग राज में बहुत बडा महा यज्ञ काआयोजन हुआ
उस यज्ञ में सभी देवी देवता ॠषि मुनि नाग गन्धर्व राजा महाराजा इक्कठा हुये थे शिवजी और विष्णु जी सबसे उॅचे आसन पर विराजमान थे ।
तभी ब्रम्हा जी के मानस पुत्र प्रजापति दक्ष (शिव जी के ससुर)आ पहुँचे
सभी ने उन्हें प्रणाम किया मगर शिव जी को छोड़ कर
दक्ष ने सोचा मेंरा दमाद ही मुझे प्रणाम नही किया बाकि सबने हमें प्रणाम किया दक्ष को अहंकार हो गया महादेव की लीला अपरंपार है
राजा दक्ष कनखल अपने राज्य में आये और महायज्ञ करने का संकल्प लिया इस यज्ञ में राजा दक्ष ने सभी को निमंत्रण किया
सिर्फ शिव जी और उनके गणों को नहीं बुलाया
????शिव जी यज्ञ के अधिष्ठाता है देवाधिदेव महादेव के बिना कोई भी यज्ञ पूर्ण नहीं हो सकता है ⚘
अहंकार में महायज्ञ प्रारम्भ हुआ
दक्ष पुत्री सती का विवाह शिव जी के साथ हो रखा था
माता सती को जब पता चला कि महादेव को ही यज्ञ से वहिष्कार कर रखा है मेंरे पिता ने
तब माता सती यज्ञ में आयी और शिव जी का आसान नहीँ देख
वहां उपस्थित सभी को श्राप दि और अपने पिता को भी श्राप देकर उसे बोली हे अहंकारी पिता तू मैं मैं सब कुछ हूँ कहता है तो जा आज से तेरा सिर बकरे का हो जायेगा मैं अपने पति का अपमान एक क्षण भी नहीं बर्दाश्त कर सकती तूझे पिता कहते हुये भी मुझे लज्जा आरही है और माता अपना प्राण योग अग्नि त्याग दी ।
तीनो लोक में महाप्रलय होने लगा शिव जी आये और माता सती के मृत शरीर को लेकर तीनों लोकों में विचरण करने लगे ।
ये मूर्ति वही स्वरूप का है

Contact
Address
W4CW+Q9H, Daksha Mandir Rd, Brahm Vihar Colony, Kankhal, Haridwar, Uttarakhand 249408, India
Shiva Sati Murti Temple's Timetable
Saturday 05:00 AM - 10:00 PM
Sunday 05:00 AM - 10:00 PM
Monday 05:00 AM - 10:00 PM
Tuesday 05:00 AM - 10:00 PM
Wednesday 05:00 AM - 10:00 PM
Thursday 05:00 AM - 10:00 PM
Friday 05:00 AM - 10:00 PM

N.B. The timetable is based on our last updated data on January 24, 2024.

Map Location